जिले में हुई मारपीट की विभिन्न घटनाओं में एक दंपती सहित 11 लोगों को घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से अंबिका राय तथा उनकी पत्नी पासपती देवी एवं दूसरे पक्ष से कमलेश कुमार, परमहंश प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद तथा चन्द्रमा प्रसाद घायल हो गये। विजयीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में आपसी विवाद में ज्ञान्ती देवी नामक महिला को उसके ही देवर शर्बानंद प्रसाद ने मारपीट कर घायल कर दिया। नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड में बंधक रखे गये जेवर को छुड़ाने को लेकर शुरु हुए विवाद में मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के राकेश कुमार सोनी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। बरौली थाना क्षेत्र के बरौली बाजार में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने सोनिया देवी तथा उनके पति लालबाबू सोनी को मारपीट कर घायल कर दिया। इन घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार
मीरगंज थाने की पुलिस ने कालोपट्टी गांव में छापा मारकर मारपीट की घटना में संलिप्त गेना सिंह, उनके पुत्र महेश सिंह तथा भाई गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। इसी गांव की शीला सिंह नामक महिला के साथ मारपीट के मामले में इनकी पुलिस को तलाश थी।