Gopalganj News: अवैध शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने छापामारी कर अवैध शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवादा रजोखर गांव में छापा मारा। इस छापामारी के दौरान पुलिस ने नवादा रजोखर गांव के गुड्डू साह को 25 लीटर स्प्रिट तथा 15 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार पुलिस टीम ने नगर थाना के हनुमान गढ़ी सरेया वार्ड संख्या छह में छापा मारकर 20 लीटर स्प्रिट तथा चार सौ एमएल के 16 बोतल देसी शराब के साथ नन्दकिशोर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये दोनों शराब के धंधेबाजों को सोमवार की शाम जेल भेज दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry