प्रखंड मुख्यालय स्थित महम्मदपुर गोविंद हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिधवलिया तथा करसघाट की टीम के बीच खेला गया। जिसमें सिधवलिया की टीम ने करसघाट को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी करसघाट की टीम ने निर्धारित ओवर में 105 रन बनायी। जवाब में उतरी सिधवलिया कली टोली की टीम ने 7.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैन आफ द मैच खिलाड़ी रामजी तथा मैन आफ द सीरीज मुन्ना कुमार रहे। इस मौके पर व्यास सिंह, स्वामीनाथ राम, प्रताप, सोनू, अजय, नागेंद्र, शैलेंद्र, गुलशन, राजा, अमरजीत सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।