अचानक तबीयत बिगड़ने से बरौली बीएओ की मौत

शुक्रवार को अपने घर से कार्यालय के लिए निकले प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार की रास्ते में ही अचानक तबीयत बिगड़ गयी और सांस फूलने लगी। बीएओ को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

बताया जाता है कि पूर्णिया निवासी राजेंद्र कुमार बरौली में पिछले तीन साल से प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। ये बरौली में ही रहते थे। शुक्रवार को ये अपने निवास स्थान से कार्यालय जाने के लिए निकले थे। तभी रास्ते में ही अचानक उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी और उनकी सांस फूलने लगी। बीएओ को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर देख चिकित्सक डा. शाहिद नजबी ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बीएओ राजेंद्र कुमार की मौत हो गयी।

Ads:






Ads Enquiry