संगठन को अब सक्रिय करने के लिए भाजपा बूथ स्तर तक चुनाव प्रभारी बनाएगी। शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ब्रम्हानंद राय की अध्यक्षता में हुयी बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए लखीसराय के विधायक सह जिला चुनाव प्रभारी विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने लोकतांत्रिक पद्धति से बूथ स्तर तक बूथ चुनाव प्रभारी बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दिया है। इसके लिए सामाजिक समीकरण के हिसाब से प्रत्येक बूथ पर स्थानीय कमेटी बनायी जाएगी। उन्होंने मंडल चुनाव प्रभारियों को भी चुनाव से संबंधित कई निर्देश दिये। अपने संबोधन में सांसद जनक राम ने कहा कि सूबे में सत्ताधारी दल के लोग जिस तरह अपराध के माध्यम से भय पैदा कर रहे है। इससे जनता भयभीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता समाजिक सैनिक बनकर ऐसे लोगों को जवाब देगे। समाज को जागृत कर जनादेश का अपमान करने वालों को सबक सिखाएंगे। बैठक में जिला चुनाव प्रभारी ने बताया कि जिले के 28 मंडल के मंडल अध्यक्षों का चुनाव 16 तथा 17 फरवरी को किया जाएगा। बैठक में विधायक सुबाष सिंह, एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय, पूर्व विधायक रामप्रवेश राय, पूर्व विधायक इंद्रदेव मांझी, बृजनंदन जायसवाल, अनूप श्रीवास्तव, सुभाष सिंह तोमर, उमेश प्रधान, मार्कण्डेय राय, अमरेश राय, राजू चौबे, शिव कुमार उपाध्याय, दुर्गा राय, मंटू गिरी, रवि प्रकाश मणि, मनीष किशोर नारायण सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।