अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में कन्हैया कुमार तथा अंकित कुमार घायल हो गए। इसी थाना क्षेत्र के हरखौली गांव में हुई मारपीट में लाठी से हमला कर सुरेश प्रसाद को घायल कर दिया गया। हथुआ थाना क्षेत्र के महइचा गांव में भी आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में रामबली की पत्नी रमावती देवी घायल हो गई। इसी थाना क्षेत्र के कोइरौली गांव में मारपीट में मुंद्रिका महतो की पत्नी मुन्ना देवी घायल हो गयी। वहीं हथुआ गांव में हुई मारपीट में शेषनाथ की पत्नी शीला देवी तथा हीरालाल की पुत्री रीमा देवी घायल हो गयीं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।