कटेया में मारपीट में तीन लोग घायल

थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग गांवों में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रूपी बगहीं गांव में विश्वकर्मा भगत को उसी गांव के जितेंद्र भगत सहित आठ लोग ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के शामदास बगहीं निवासी प्रमोद गुप्ता को पवन कुमार मिश्र सहित दो लोगों ने मिल कर तब मारपीट कर घायल कर दिया, जब वे कोचिंग पढ़ाने जा रहे थे। इस घटना को लेकर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में प्रमोद गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दो लाख रुपया रंगदारी के रूप नहीं देने पर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया। एक अन्य घटना में चौतरवां गांव में टेर खेमराज गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस घटना को लेकर घायल ने ललित नारायण सिंह सहित दो लोगों ने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। तीनों घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। तीनों घटना को लेकर थाना अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry