थावे जंक्शन से एक गिरफ्तार

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर अवैध रूप से सामान बचे रहे एक वेंडर को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ के दरोगा सुरेंद्र मोहन पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार वेंडर कुशीनगर जिला के तमकुही रोड निवासी जिउत कुमार को सोनपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry