गश्ती पुलिस को देखकर शराब फेंक भागे धंधेबाज

थाना क्षेत्र के खानसामा टोला-रुपनचक पथ पर गुरुवार की देर शाम गश्ती पर निकली पुलिस को देखकर शराब के अवैध कारोबारी शराब बोतलें फेंक पर फरार हो गए। सड़क पर फेंकी गयी 60 बोतल शराब को बरामद कर पुलिस अवैध धंधेबाजों की तलाश में जुट गयी है। बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम पुलिस खानसामा टोला- रुपनचक पथ पर गश्ती को निकली थी। तभी गश्ती पुलिस को देख कर साइकिल पर शराब लाद कर जा रहा अवैध धंधेबाज शराब की बोतलें विद्युत कार्यालय के समीप सड़क पर फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने सड़क पर फेंकी गयी 60 बोतल शराब को बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि शराब बाहर से लाकर बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। लेकिन गश्ती पुलिस को देख कर धंधेबाज शराब को फेंक कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry