शिक्षित समाज से होता है देश का विकास

शिक्षित समाज से ही देश का विकास होता है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इस दिशा में हमेशा प्रयास होते रहने चाहिए। ये बातें सूबे के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक रामप्रवेश राय ने कही। श्री राय बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रीन पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी। समारोह में प्रबंधक बालेश्वर प्रसाद, प्राचार्य मीनू सिंह, सुरेंद्र सिंह, संतोष सिंह, संजीत चौबे, महंत रामाश्रय दास, राजन पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry