कलेक्ट्रेट के समीप से बाइक चोरी

नगर के कलेक्ट्रेट गेट के समीप स्थित फोटो स्टेट दुकान के आगे खड़ी बरौली थाना क्षेत्र के कहला सुभानी टोला गांव के सूरज कुमार की बाइक चोरी कर ली गयी। घटना के समय वे बाइक लेकर न्यायालय के किसी कार्य से जिला मुख्यालय आये थे। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry