विदेश में नौकरी के नाम पर 95 हजार की ठगी

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से 95 हजार रुपयों की ठगी कर ली गयी। घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में हथुआ थाना क्षेत्र के माली टोला गांव की शहर बानो ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र मोहम्मद आशिक को अच्छे वेतन पर विदेश में नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर कौलहाता गांव के अशोक सिंह सहित दो लोगों ने 95 हजार रुपया लिया। पैसा देने के बाद उसका पुत्र बीजा के लिए महीनों एजेंटों के पास दौड़ता रहा और एजेंटों ने उसे विदेश भेजने अथवा पैसा वापस करने से इंकार कर दिया। दर्ज प्राथमिकी में अशोक सिंह तथा दीपक सिंह को नामजद किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry