बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के तत्वावधान में रविवार को आयोजित कार्यपालक सहायकों की परीक्षा के दौरान अव्यवस्था पूरी तरह से हावी दिखी। परीक्षा को लेकर आवेदकों को मैसेज तो आया लेकिन उन्हें परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दी गयी। इसी बात को लेकर आक्रोशित छात्रों ने नगर के वीएम हाई स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र पर जमकर हंगामा किया। हंगामा के बीच आवेदकों ने प्रशासन पर परीक्षा में मनमानी करने का आरोप लगाया।
बताया जाता है कि रविवार को आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले कई परीक्षार्थियों को परीक्षा के संबंध में मोबाइल पर मैसेज उपलब्ध कराया गया। इसी मैसेज के आधार पर सभी परीक्षार्थी मोबाइल मैसेज को साथ लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गये। बताया जाता है कि नगर के वीएम हाई स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को हाल में प्रवेश करने से यह कहते हुए रोक दिया गया कि उन्हें परीक्षा के लिए नहीं बुलाया गया है। परीक्षा से वंचित होने की जानकारी मिलने के बाद तमाम आवेदक परीक्षा केन्द्र के बाहर हंगामा करने लगे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद जिला स्थापना शाखा के प्रभारी पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद मौके पर पहुंच गये तथा हंगामा कर रहे आवेदकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। बाद में कुछ आवेदकों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी। जिसके बाद उग्र परीक्षार्थी शांत हुए। बावजूद इसके कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गये। इस संबंध में पूछे जाने पर स्थापना शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ आवेदकों को मैसेज चला गया था।