हत्यारे की शिकार बनी युवती की शिनाख्त मांझा के सिकमी गांव के समीप गन्ना के खेत में उसका शव मिलने के तीन दिन बाद रविवार को भी नहीं हो सकी है। इस युवती की हत्यारों ने गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को बोरे में भर कर गन्ने के खेत में फेंक दिया था। हालांकि युवती के गले को पीछे से जिस तरह से हत्यारों ने काटा है, उससे एक सप्ताह पूर्व सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी माधव यादव की हत्या से युवती की हत्या का तार जुड़ने लगा है। माधव यादव का गला भी हत्यारों ने पीछे से रेता था तथा उनका शव बरौली के नवादा गांव के समीप मिला था। सूत्र बताते हैं कि माधव यादव की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण करने की बात सामने आ रही है। माधव तथा उसके चार दिन बाद युवती की एक ही तरीके से हत्या करने से अब यह आशंका उठने लगी है कि कहीं हत्यारे की शिकार बनी युवती माधव की कथित प्रेमिका तो नहीं थी। सूत्र बताते हैं कि एक ही तरीके से दोनों की हत्या करने से अब पुलिस भी इन दोनों हत्याकांड के तार आपस में जोड़ कर अनुसंधान करने में जुट गयी है। सूत्र बताते हैं कि दोनों हत्याकांड के तार आपस जुडे होने की आशंका को देखते हुए पुलिस अब माधव की प्रेमिका की तलाश में जुट गयी है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की जांच पड़ताल कर रही है। युवती के शव का शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है।
क्या थी घटना
मांझा थाना क्षेत्र के सिकमी गांव के समीप गन्ने के खेत में बीते शुक्रवार को एक युवती का शव बोरे में रख कर फेंक दिया गया था। इस युवती की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन शव मिलने के तीन दिन बाद भी युवती की पहचान नहीं हो सकी। वहीं एक सप्ताह पूर्व सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी माधव यादव की भी हत्या गला रेत कर कर दी गयी थी। युवक शव बरौली के नवादा गांव के पास से पुलिस ने बरामद किया था। युवती की हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान कर पुलिस हत्यारों का पता लगा ही रही थी कि उसके बाद एक अज्ञात युवती की हत्या कर दी गयी। दोनों की हत्या पीछे से गला रेत कर की गयी थी।