मारपीट में दंपति घायल

थाना क्षेत्र के खुरहां गांव में आपसी विवाद को लेकर
कुछ लोगों ने एक दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। बताया
जाता है कि खुरहां गांव निवासी सोनहुल्ला अंसारी तथा
उनकी पत्नी सबरून खातून अपने घर से कहीं जा रही थी। इसी बीच
पड़ोस के कुछ लोगों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। जिसका
विरोध करने पर लाठी से मारपीट कर दंपति को घायल कर दिया
गया। इस घटना को लेकर घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर
पुलिस मामले की जांच पड़ताल रही है।

Ads:






Ads Enquiry