नेवता देने गए युवक को पीटा

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में एक शादी
समारोह में नेवता देने गए एक युवक को आपसी विवाद को लेकर कुछ
लोगों ने लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक को
इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि सोनहुला गांव निवासी ओमप्रकाश राय
सुजानपुर गांव में एक शादी समारोह में नेवता देने गए थे। इसी दौरान
आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने इन्हें मारपीट कर घायल कर
दिया। इस घटना को लेकर घायल के बयान पर प्रदीप धानुक सहित
पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की
छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry