मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के लोहर पट्टी गांव में हुई मारपीट के
मामले के तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को
जेल भेज दिया। बताया जाता है कि लोहर पट्टी गांव निवासी
अनिल राम तथा माधो राम के परिवार के बीच आपसी विवाद
को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। इस दौरान लाठी डंडा से हमला
कर माधो राम अमेरिका राम, संजू देवी सहित पांच लोगों को
घायल कर दिया गया। इस घटना को लेकर घायलों के बयान पर
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनिल राम, कैलाश राम, देवनारायण
राम को गिरफ्तार कर लिया।

Ads:






Ads Enquiry