जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में एक चिकित्सक के क्लिनिक सहित दो स्थानों से चोरों ने नकदी सहित करीब डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इन घटनाओं को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
जानकारी के अनुसार विजयीपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा पथ स्थित डा. सुरेन्द्र कुमार के क्लिनिक का ताला तोड़कर चोरों ने क्लिनिक में रखे गये 12 हजार रुपये नकदी के अलावा लैपटाप व अन्य मेडिकल उपकरणों की चोरी कर ली। घटना के समय चिकित्सक अपना क्लिनिक बंद कर रात्रि समय घर में सोने के लिए चले गये थे। घटना को लेकर डा. सुरेन्द्र कुमार के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उधर नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ स्थित वार्ड संख्या 28 में वीरेन्द्र सिंह नामक जन वितरण दुकानदार के गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में वितरण के लिए रखे गये 12 बोरा चावल, सात बोरा गेहूं व 12,700 रुपये नकदी की चोरी कर ली। घटना के समय दुकानदार अपना गोदाम व दुकान बंद कर घर में सोने के लिए चले गये थे। घटना को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।