बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर मैट्रिक का परीक्षा फार्म भरे जाने का कार्य सभी विद्यालयों में प्रारंभ हो गया है। स्कूलों में परीक्षा फार्म को लेकर आवेदकों की भीड़ उमड़ने लगी है। उधर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने सभी विद्यालयों के हेडमास्टर को हिदायत जारी करते हुए कहा है कि अगर कहीं भी परीक्षा फार्म भरे जाने के दौरान अधिक पैसों की वसूली करने की शिकायत मिली तो दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को जिले के सभी हाई स्कूलों में परीक्षा फार्म भरे जाने के कार्य में तेजी आ गयी। हरेक विद्यालय में पूरे दिन परीक्षा फार्म भरने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों की भीड़ लगी रही। ज्ञातव्य है कि पूरे जिले में कुल 154 हाई स्कूलों से पचास हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा फार्म भर सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने वाले आरक्षित कोटि के छात्र छात्राओं को ओएमआर फार्म के साथ ही बीडीओ, सीओ व एसडीओ द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र देना भी अनिवार्य कर दिया गया है। इस जाति प्रमाण पत्र को संबंधित हाई स्कूल के हेमडमास्टर से अभिप्रमाणित करने का निर्देश बिहार बोर्ड ने जारी किया है। परीक्षा फार्म को लेकर स्कूलों में छात्रों की भीड़ को देखते हुए नगर के डीएवी हाई स्कूल व वीएम हाई स्कूल में फार्म वितरण के लिए काउंटर बनाया गया है।