महिलाओं के बीच सिलाई मशीन वितरित

थाना क्षेत्र के सिरसा मानपुर पंचायत में रविवार को कैंप का आयोजन कर दिव्या ग्रामीण प्रशिक्षण लघु उद्योग प्रा. लि. पटना के तत्वाधान में महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार मुखी एवं सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत पांच महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। सिलाई मशीन का वितरण कुसुम देवी, सोनम कुमारी, आशा देवी, अफसाना खातून तथ रितु राज कुमारी के बीच किया गया। कैंप में केंद्र पर्यवेक्षक विनय कुमार सिंह तथा जिला पर्यवेक्षक मुन्ना कुमार भी मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry