नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार को जब शहर के चंद्रगोखुल रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहक पहुंचे तो यहां का माहौल कुछ बदला-बदला सा दिखा। बैंक परिसर को बेहतर तरीके से सजाया गया था। यहां आने वाले ग्राहकों के साथ बैंक के अधिकारियों ने नव वर्ष मनाया और उनका मुंह मीठा कराया।
शुक्रवार को बैंक में सुबह दस बजे से ही काउंटरों पर ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो गया था। ज्योंही काउंटर खुला बैंक में काम करने वाले कर्मियों ने हरेक ग्राहक की सुविधाओं का ख्याल रखा। काउंटर पर पहुंचने वाले ग्राहकों का मुंह मीठा करने में भी बैंक कर्मी पीछे नहीं रहे। पीएनबी द्वारा नये वर्ष में किये गए इन तैयारियों पर ग्राहक भी चकित नजर आए। पूरे दिन बैंक में यही कार्यक्रम चला। इस दौरान वरीय प्रबंधक वीडी राय सहित बैंक के सभी कर्मी इस बात का ध्यान देते रहे कि ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।