सामाजिक सौहार्द बनाने का लिया गया संकल्प

प्रखंड के नया गांव तुलसिया में शुक्रवार को मिलन समारोह आयोजित कर आपसी भाई चारा तथा सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का संकल्प लिया गया। जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय की अध्यक्षता में हुए मिलन समारोह में ग्रामीणों के साथ मिलकर नववर्ष पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि आपसी भाईचारा तथा सौहार्द में ही विकास निहित है। नया साल जहां नई उमंग लेकर आता है, वहीं आपसी भाईचारे के साथ विकास का भी संदेश देता है। अपने संबोधन में सतीश पाण्डेय ने कहा कि आपसी विवाद को भुला कर जिले के विकास में सभी को योगदान देना चाहिए। सभी की एकजुटता पर ही आपसी भाई चारा निर्भर है। उन्होंने लोगों से नये साल में आपसी भाई चारा बनाए रखते हुए मिलजुल कर एक दूसरे की समस्याओं को दूर करने का आह्वान किया। मिलन समारोह में लोगों ने सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का संकल्प भी लिया। समारोह में मुकेश पाण्डेय, अतुल मिश्रा, सीबी जान, मदन पुरी, राजन मिश्रा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry