हिन्दू समाज में अपनी संस्कृति के प्रति जागृति लाने तथा सामाजिक एकता को मजबूत करने को लेकर शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र में बाइक रैली निकाली। हियुवा के जिला संयोजक कौशल किशोर सिंह के नेतृत्व में निकली यह रैली मुसेहरी, मिश्र बंधौरा, घाट बंधौरा, विजयीपुर सहित विभिन्न गांवों से होकर गुजरी। इस दौरान कार्यकर्ता जय श्रीराम तथा हर हर महादेव के जयघोष करते रहे। रामधुनी के गीत भी बजते रहे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिन्दू समाज में अपनी संस्कृति के प्रति जागृति लाने तथा जात पात को भूल कर सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से रैली निकाली गयी है। रैली में सोनू पाण्डेय, गोविंद कुशवाहा, गोलू मिश्रा, मुकेश गुप्ता, हरेराम राम, रमाकांत गुप्ता, प्रेम गुप्ता सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।