कोटे का राशन मांगने गये एक ग्रामीण को डीलर ने सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस घटना को लेकर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी रामबाबू श्रीवास्तव ने डीलर सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले चार दिन से राशन के लिए रामबाबू श्रीवास्तव डीलर के पास जा रहे हैं। लेकिन डीलर राशन देने में आनाकानी कर रहे हैं। शुक्रवार को डीलर की दुकान पर राशन मांगने के लिए गया तो वे उन्हें गाली देने लगे। गाली देने से मना करने पर सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर डीलर ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। उनका यह भी आरोप है कि डीलर ने राशन कार्ड मांगकर उस पर पांच महीने का खाद्यान्न उठाव को भर दिया है। लेकिन राशन नहीं दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।