नौ केंद्र पर होगी प्रमाणीकरण परीक्षा

अक्षर आंचल योजना के तहत महादलित, अल्पसंख्यक
तथा अति पिछड़ा वर्ग के लिए आयोजित होने वाली
प्रमाणीकरण परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रखंड
समन्वयक सतेंद्र राम ने बताया कि इसके लिए प्रखंड में नौ केंद्र
बनाया गया है। इस परीक्षा में 180 नव साक्षर शामिल होंगे।
परीक्षा में भाग लेने वाली नव साक्षरों का पंजीयन का कार्य
पूरा कर लिया गया है।

Ads:






Ads Enquiry