तालाब में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

थाना क्षेत्र के जीन बाजार-बलेसरा पथ पर
बालाहाता आदर्श मध्य विद्यालय के सामने स्थित तालाब में डूब
जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह
महिला का शव तालाब में पड़े देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना
पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची गयी।
हालांकि मृतक के परिजनों द्वारा इस संबंध में कोई आवेदन नहीं देने
पर पुलिस ने शव को उन्हें सौंप दिया। बताया जाता है कि
शुक्रवार को बालाहाता आदर्श मध्य विद्यालय के सामने स्थित
तालाब की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने एक वृद्ध महिला शव
तालाब में पड़ा हुआ देखा। तालाब में महिला का शव पड़े होने की
जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। इस बीच
किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने
पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। मृत महिला मीरगंज थाना क्षेत्र के
भैरोपट्टी गांव निवासी बच्चा चौधरी के परिवार की सदस्य
बतायी जाती हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की
मौत तालाब में डूबने से हुई है। मृत महिला के परिजनों द्वारा इस
संबंध में कोई आवेदन नहीं देने पर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप
दिया।

Ads:






Ads Enquiry