अपहृत लड़की बरामद

थाना क्षेत्र धरमन टोला गांव से दो सप्ताह पूर्व अपहृत हुई नाबालिग को पुलिस पदाधिकारी त्रिभुवन शुक्ला द्वारा मीरगंज बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया गया। बरामद लड़की को बयान के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। ज्ञातव्य है कि नाबालिग के अपहरण की घटना को लेकर थाने में ईटवां गांव के शेख मियां सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

Ads:






Ads Enquiry