मिल कर्मियों ने दिया धरना

नगर के हरखुआ स्थित विष्णु शूगर मिल के कर्मियों ने शनिवार को अपनी छह सुत्री मांगों को लेकर मिल गेट एक दिवसीय धरना दिया। धरना की समाप्ति के बाद संघ ने अपनी मांगों से समर्थित ज्ञापन वरीय पदाधिकारियों को सौंपा।

बिहार शूगर व‌र्क्स फेडरेशन के आह्वान पर आयोजत धरना पर बैठे मिल कर्मियों ने कहा कि चीनी मिल मजदूरों की समस्याओं पर विचार विमर्श नहीं कर रही है। मिल मजदूरों ने अविलंब चीनी त्रिपक्षीय समिति की बैठा बुलाने तथा चीनी मजदूरों की मांगों पूरा करने की दिशा में कार्रवाई करने की मांग धरना के दौरान की। चीनी मिल मजदूरों ने कहा कि पिछले करीब 25 वर्षो से मजदूरों का वेतन बढ़ाने पर मिल प्रबंधन की ओर से विचार नही किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने तृतीय वेज बोर्ड के बाद अगले वेज बोर्ड गठन कि प्रक्रिया को बंद कर दिया है। मिल कर्मियों ने कहा कि बिहार के चीनी मजदूरों को अबतक उत्तर प्रदेश के आधार पर ही वेतन पुनरीक्षण का लाभ मिलता है। जबकि उत्तर प्रदेश के आधार पर त्योहारिक छुट्टी का लाभ नहीं दिया जाता है। धरना के बाद चीनी मिल कर्मियों ने अपनी छह सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला के वरीय पदाधिकारी को सौंपा। धरना पर बैठे मजदूरों ने कहा कि इस धरना के बाद भी यदि इनकी मांगों की स्वीकृति नहीं दी जाती है तो कर्मी दूसरे चरण में सीधे कार्रवाई के लिए श्रमिक संघ को बाध्य करेंगे। धरना को यूनियन के महामंत्री ताहिर हुसैन सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

Ads:






Ads Enquiry