शनिवार को जिले वासियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर बापू के चित्र व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया।
शनिवार को शहर के हजियापुर स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर जिलाधिकारी राहुल कुमार, एसडीओ मृत्युंजय कुमार, ओएसडी डीपी शाही, वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बापू के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्रेमनाथ राय शर्मा, सत्यप्रकाश नारायण, नवीन चंद्र, महताब आलम, सुरेंद्र कुमार, जुल्लफिकार अली भुट्टो, रविशंकर चौबे, धनु राजा, जावेद अख्तर, मोलिबुल हक, उमेश सहनी, आनंद बिहारी प्रसाद सिन्हा, मोज्जम खान, विनोद दुबे, अवधेश कुमार सिंह, सुदीश कुमार सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रुप में मनायी गयी। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी केदारनाथ सिंह, राजन कुमार, बंटी कुमारी, सोनी कुमारी, अप्साना खातून, शीला कुमारी, उत्कर्ष जायसवाल, विशाल सिंह, राधेश्याम कुमार, ब्रजेश कुमार, नीशू कुमारी, जुब्बैर आलम आदि ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया।