थाना क्षेत्र के महैचा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को जेसीबी लगाकर तोड़े जा रहे विद्यालय भवन की दीवार सड़क पर गिरने से उधर से गुजर रहा एक चार वर्षीय बच्चा उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद जेसीबी चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया। हेडमास्टर तथा शिक्षक भी स्कूल छोड़ गायब हो गए। इस बीच वहां पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने स्कूल के कार्यालय से शराब की बोतले बरामद किया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस वहां कैंप कर रही है।
बताया जाता है कि विद्यालय के हेडमास्टर प्रमोद तिवारी गांव के ही एक ईंट भट्ठा मालिक के जेसीबी से विद्यालय के पुराने भवन तोड़वा रहे थे। इसी दौरान विद्यालय की दीवार पीछे की ओर सड़क पर गिरी। इसी बीच सड़क से होकर गुजर रहा इसी गांव के निवासी गुड्डू मांझी का चार वर्षीय पुत्र रोहन कुमार उस दीवार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि इस घटना के बाद जेसीबी चालक के साथ ही विद्यालय में उपस्थित हेडमास्टर और शिक्षक फरार हो गये। इसी बीच वहां पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विद्यालय में तोड़ फोड़ शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय शराबियों का अड्डा बन गया है। उनका यह भी कहना था कि बिना किसी आदेश के मनमाने ढंग से भवन को तोड़वाया जा रहा था। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नवीन कुमार तथा सीओ अशोक शर्मा ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने विद्यालय के कार्यालय से शराब की दो बोतल बरामद करते हुए जेसीबी को जब्त कर लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस वहां कैंप कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर सर्व शिक्षा अभियान के तकनीकी पर्यवेक्षक भरत पाण्डेय से बताया कि विद्यालय भवन तोड़वाने की जानकारी मुझे नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।