नवादा गांव से लाखों का जेवर ले उड़े उचक्के

नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में जेवर साफ करने के बहाने पहुंचे उचक्के लाखों का जेवर लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी चन्द्रशेखर दुबे के घर रविवार को एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे तथा खुद को सोनार बताते हुए पुराने जेवरों को साफ कराने का काम करने की बात बतायी। जिसके बाद चन्द्रशेखर दुबे के परिवार की महिलाओं ने घर में रखा जेवर उन्हें दे दिया और उसे साफ करने को कहा। तीनों युवकों ने महिला से गर्म पानी मांगा, ताकि जेवर साफ किया जा सके। बताया जाता है कि जैसे ही महिला पानी लेने घर के अंदर गयी, बाइक सवार तीनों युवक लाखों का जेवर लेकर वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने उच्चकों की तलाश भी की। लेकिन उनका कहीं सुराग नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया।

Ads:






Ads Enquiry