कटेया थाना क्षेत्र के बरवां गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बरवां गांव निवासी रविंद्र सिंह व उनके पड़ोस के लोगों के बीच भूमि विवाद को लेकर पूर्व से झगड़ा चल रहा था। जिसको लेकर सीओ ने कई बार जमीन का मापी भी कराया था। शनिवार को इसी विवाद को लेकर पड़ोस के लोगों ने रविंद्र सिंह, रामनरेश सिंह व लीला देवी सहित एक ही परिवार के चार लोगों को लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल रही है।