भारत के पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र के 41 बलिदान दिवस के मौके पर उनके चित्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व रेल मंत्री के चित्र पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रेमनाथ शर्मा, राजेश पाठक, शौकत अली, ओम प्रकाश यादव, रवि शंकर चौबे, सत्य प्रकाश नारायण, राजन गुप्ता, सरेंद्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।