आय लाखों में, सुविधाएं नदारद

नगर का मुख्य बस स्टैंड। इस स्टैंड से नगर परिषद को प्रति वर्ष 86 लाख रुपये की आय होती है, लेकिन सुविधा नाम की कोई भी चीज यहां नहीं है। ना ही यात्रियों के लिए पड़ाव और ना ही ढंग का शौचालय। स्टैंड परिसर की सफाई कब होती है इसका पता भी किसी को नहीं चलता। ऐसे में बस स्टैंड आने वाले लोग परेशान हैं।

नगर के थावे रोड में स्थित यह राजेन्द्र बस स्टैंड नगर परिषद को अधिक आय देता है। वर्तमान वर्ष में भी इसका डाक करीब 86 लाख रुपये में हुआ है। अधिक आय होने के कारण लोग इस स्टैंड से उम्मीद भी अधिक रखते हैं। बावजूद इसके यह स्टैंड यात्रियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका है। हर दिन स्टैंड में रहने वाले लोगों की मानें तो नगर परिषद कार्यालय परिसर में ही स्थित इस स्टैंड की साफ-सफाई नहीं के बाराबर ही हो पाती है। यहीं कारण है कि स्टैंड परिसर में कचरा पसरा रहता है। पर्व त्योहारों, यहां तक कि बिहार दिवस के मौके पर भी इसकी सफाई नहीं की जाती। ऐसे में यहां वाहनों से उतरने वाले लोग गंदगी महसूस कर नाक पर रुमाल रखने को विवश हो जाते हैं।

नहीं है सुविधाएं

यात्रियों की मानें तो पूरे बस स्टैंड में यात्रियों के लिए कुछ भी नहीं है। शेड तक का अभाव होने के कारण यात्री सड़क किनारे धूप में खड़े होने को विवश होते हैं। इसका कारण है पुराने यात्री विश्राम स्थल पर बीएमपी का कब्जा। स्टैंड परिसर में स्थित सुलभ शौचालय में भी गंदगी रहने के कारण यात्रियों की समस्या और बढ़ जाती है।

बरसात में जल से भर जाता परिसर

हल्की बरसात भी बस स्टैंड के लिए आफत बनकर आती है। थोड़ी से बरसात के बाद पूरे स्टैंड परिसर में पानी लबालब भर जाता है। यह स्थित समूचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पैदा होती है। पिछले चार-पांच साल ये यहीं स्थिति बरकरार है। बावजूद इसके जल निकासी की व्यवस्था को सटीक करने में नगर परिषद सफल नहीं हो सका है।

Ads:






Ads Enquiry