राष्ट्रीय कृत बैंकों के समतुल्य पेंशन की मांग

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत कर्मचारियों की बैठक में राष्ट्रीय कृत बैंकों के समतुल्य पेंशन ग्रामीण बैंक के कर्मियों को भी देने की मांग की गयी। ग्रामीण बैंक के संयोजक सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्मियों ने लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में भारत सरकार द्वारा दाखिल हलफनामे का विरोध करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बैंक कर्मियों ने भारत सरकार द्वारा दाखिल हलफनामे को कर्मचारी विरोधी बताते हुए का कि सरकार के वित्त मंत्रालय का यह निर्णय दुर्भावना से प्रेरित है। बैठक में त्रिलोकी नाथ गुप्ता, मोहम्मद इब्राहिम, रामायण मांझी, अनिल कुमार सिंह, अजय सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry