प्रखंड क्षेत्र के दुबौली खेल मैदान में चल रहे स्वर्गीय तारक नाथ सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार खेले गये मुकाबले में काशी टेंगराहीं ने खोरमपुर टीम को सात विकेट से हरा दिया। इसके पूर्व टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खोरमपुर की टीम ने निर्धारित बारह ओवर में 62 रन बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी काशी टेंगराही की टीम ने तीन विकेट खोकर 63 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस तरह से काशी टेंगराही की टीम ने खोरमपुर को सात विकेट से पराजित कर मैच को जीत लिया। इसी मैदान में खेले गये एक अन्य मैच में देवकुली ने रेवतिथ को आठ रन से हरा दिया। इस मैच में देवकुली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाया। जवाब में उतरी रेवतिथ की टीम 49 रन पर ही सिमट गयी। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब राजू कुमार को दिया गया। मौके पर सुरेश प्रसाद, विरेंद्र कुमार, अनिल, प्रमोद सिंह, प्रताप कुमार, पवन सिंह, शैलेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।