दुकानदार से रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के शामपुर बाजार स्थित एक शराब दुकानदार से पंद्रह हजार रुपया रंगदारी मांगने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि शामपुर बाजार में राजू सिंह की शराब की लाइसेंसी दुकान है। शुक्रवार की शाम शराब की दुकान पर कुछ लोग पहुंच गए और रंगदारी के रूप में पंद्रह हजार रुपया की मांग करने लगे। इस दौरान रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी। इस घटना को लेकर दुकानदार ने फुलवरिया थाना क्षेत्र के चमारी पट्टी गांव निवासी गिरीश देव दीक्षित के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते शुक्रवार की रात चमारी पट्टी गांव में छापामारी कर आरोपी गिरीश देव दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry