वाहन लूटकांड का आरोपी एकमा से गिरफ्तार

उचकागांव पुलिस ने सारण जिले के एकमा में छापामारी कर वाहन लूटकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि छह माह पूर्व सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छित्रवलिया गांव निवासी नरेंद्र तिवारी और उसके साथियों ने तीर्थ स्थान घूमने के लिए सूबे की राजधानी पटना से एक वाहन किराये पर लिया था। पटना से निकलने के बाद ये लोग वैशाली पहुंचे। वहां से ये लोग थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे। थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ये लोग लौटते समय डीजल भरवाने के लिए उचकागांव के सलेमपट्टी स्थित एक पेट्रोल पंप पर रुके। यहीं पर इन लोगों ने वाहन चालक को नशीला पदार्थ मिलाकर प्रसाद खिला दिया। प्रसाद खाने के कुछ देर बाद जब चालक बेहोश हो गया तो ये लोग चालक को वाहन से बाहर निकाल कर वाहन लेकर फरार हो गये। बताया जाता है कि बेहोश पड़े चालक को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। चालक के बयान पर पुलिस ने इस घटना को लेकर एकमा थाना क्षेत्र के छित्रवलिया गांव निवासी नरेंद्र तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वाहन लूटकांड का आरोपी अपने गांव में देखा गया है। इस सूचना के आधार पर उचकागांव थाना के पुलिस पदाधिकारी उमेश सिंह ने छित्रवलिया गांव में छापामारी कर नरेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry