आपसी विवाद में झोपड़ी में आग लगाई

मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं तक्की गांव में आपसी विवाद के बाद कुछ लोगों ने सबीर अहमद की झोपड़ी में आग लगा दी। इस घटना में झोपड़ी में रखी गयी करीब पचास हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में सबीर अहमद ने आरोप लगाया है कि रेलवे लाइन के किनारे स्थित झोपड़ी में उसके पिता सो रहे थे। इसी बीच गांव के जाफर अली सहित दो लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दी। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry