शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

शहर के स्टेशन रोड की रहने वाली युवती से शादी का झांसा देकर थावे थाना क्षेत्र के गवन्दरी फकीराना गांव के युवक ने दुष्कर्म किया। गर्भवती होने के बाद युवती जब अपना हक मांगने के लिए युवक के घर पहुंची तो वहां उसने अपनी पहली पत्‍‌नी के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना को लेकर कोर्ट के आदेश पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

दर्ज प्राथमिकी में स्टेशन रोड की युवती ने आरोप लगाया है कि उसके दूर के रिश्तेदार तथा थावे थाना क्षेत्र के गवन्दरी फकीराना गांव के साबिर हुसैन ने उसे शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसे संतोष दिलाने के लिए साबिर ने छपरा स्थित न्यायालय में ले जाकर शादी का एक शपथ पत्र बना दिया तथा उसके बाद महीनों उसके साथ दुष्कर्म करना रहा। इसी बीच वह गर्भवती हो गयी, लेकिन साबिर अली उसे अपने घर ले जाने से इन्कार करता रहा। अपना हक मांगने के लिए जब वह साबिर के घर पहुंची तो साबिर अली तथा उसकी पहली पत्‍‌नी नूर जन्नत ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। हद तो यह कि दोनों ने दोबारा वहां आने पर उसे जान से मारने तक की धमकी दे डाला। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry