थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव में घरेलू कलह से तंग आकर एक युवक ने अपने घर के दूसरे मंजिल पर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। शनिवार की सुबह गले फंदा लगाकर लटके युवक को देख कर परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई। परिजनों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बनिया छापर गांव निवासी रामसेवक राम का पुत्र अनिल राम पिछले कुछ दिनों से घरेलू कलह से परेशान था। इसी बीच शुक्रवार को वह अपने घर के दूसरे मंजिल पर चला गया और वहां एक कमरे की छत पर बने घुंटी में रस्सी बांध कर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह दूसरे मंजिल पर बने कमरे में जब परिजन गए तो युवक फंदे पर लटका हुआ मिला। उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर परिवार के सदस्यों ने बताया कि युवक अनिल राम मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।