पुलिस जीप व ट्रक में टक्कर, दरोगा सहित तीन घायल

नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ के समीप एनएच 28 पर रविवार की सुबह छापामारी कर लौट रही पुलिस की जीप को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे जीप में सवार एक दरोगा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जीप चालक की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।

इस घटना के संबंध में नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के तहत पुलिस की एक टीम कोन्हवां गांव में छापामारी करने गई थी। पुलिस छापामारी कर जीप में सवार होकर लौट रही थी कि तभी एनएच 28 पर कोन्हवां मोड़ के समीप एक ट्रक ने पीछे से जीप में टक्कर मार दिया। जिससे जीप में बैठे नगर थाना के दरोगा वीके ओझा, चालक विरेंद्र कुमार राय, सिपाही मनोज कुमार घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चालक विरेंद्र कुमार की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस जीप को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित भाग निकला। पुलिस ट्रक के बारे में पता लगा रही है।

Ads:






Ads Enquiry