इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे 34340 परीक्षार्थी

आगामी 24 फरवरी से प्रारंभ होने वाली इंटर के तीनों संकायों की परीक्षा में 34350 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गयी है। इस परीक्षा को लेकर कुल 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। दोनों अनुमंडलों में परीक्षा केन्द्रों की संख्या आठ-आठ होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गयी है। परीक्षा को लेकर केन्द्र का निर्धारण किये जाने के साथ ही केन्द्राधीक्षकों को दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि परीक्षा के समय किसी भी तरह की कोई समस्या पैदा नहीं हो। ज्ञातव्य है कि इस साल की इंटर की परीक्षा में कला व विज्ञान संकाय में परीक्षार्थियों की संख्या करीब एक बराबर ही है। लेकिन वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं की संख्या कम है।

किस केन्द्र पर कितने परीक्षार्थी

परीक्षा केन्द्र परीक्षार्थी

कमला राय कालेज 1498

महेन्द्र महिला 1549

अंबेडकर भवन 925

एसएआरडी कालेज 1095

डीएवी हाई स्कूल 2978

वीएम इंटर कालेज 2591

एसएस बालिका 2569

एमएम उर्दू हाई स्कूल 2385

गोपेश्वर कालेज 3610

साहुजैन हाई स्कूल 3878

राजेन्द्र हाई स्कूल 1807

इंपीरियल पब्लिक 1812

शिवप्रताप हाई स्कूल 1585

आदर्श कन्या मिडिल 1745

अंबेडकर आवासीय 2513

मध्य विद्यालय बरवां 1810

Ads:






Ads Enquiry