भारतीय रेडक्रास की जिला कार्यकारिणी गठित

भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 40 सदस्यों की कार्यकारिणी चुनी गयी। नई कार्यकारिणी जल्द ही अपनी उप समिति के सदस्यों का चुनाव कर उसका गठन करेगी।

इसके पूर्व एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव व ओएसडी डीपी शाही की मौजूदगी में नगर के अंबेडकर भवन में निर्वाची पदाधिकारी सह सिविल सर्जन डा. मदेश्वर प्रसाद शर्मा ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव कराने का प्रयास प्रारंभ किया। 155 सदस्यों की मौजूदगी में कार्यकारिणी के लिए आये कुल 84 आवेदनों में से सर्वसम्मति से चालीस सदस्यों की कमेटी का चयन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने सेवा भाव से रेडक्रास का कार्य करने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि जरुरत इस बात की है कि रेडक्रास सोसायटी जिले में बेहतर तरीके से कार्य करे। ताकि हरेक जरुरत मंद व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके। बैठक के दौरान इस बात पर भी सहमती बनी कि जल्द ही रेडक्रास की सभी उप समितियों का चुनाव कार्य भी पूर्ण कर लिया जाय।

रेडक्रास कार्यकारिणी में चुने गये ये सदस्य

रविवार को सर्वसम्मति से संपन्न हुए भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चुनाव में डा. वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, डा. राजेन्द्र ठाकुर, डा. बीएन अग्रवाल, डा. कैप्टन संजीव कुमार, डा. जीएम झा, डा. एसएन सिंह, डा. शमीम परवेज, डा. संजय कुमार सिंह, डा. शशिरंजन प्रसाद, डा. मिथिलेश शर्मा, डा. पिंकी झा, तारकेश्वर प्रसाद, ब्रजेश चन्द्र मिश्रा, कुमार हर्षव‌र्द्धन, चन्द्रभूषण सिंह, सूर्यकांत मिश्रा, प्रशांत कुमार सिंह, मुन्ना राज, सुबास तिवारी, कामेश्वर प्रसाद सिंह, आदित्य शंकर शाही, विजय कुमार केडिया, हेमंत पाठक, संजीव कुमार पिंकी, परशुराम श्रीवास्तव, सुनील कुमार तिवारी, मिथिलेश तिवारी, संजय कुमार अभय, अवधेश कुमार राजन, रुक्मिणी देवी, ज्योति प्रकाश बरनवाल, अनिल कुमार तिवारी, शशि बी गुप्ता, उपेन्द्र उपाध्याय, अनिल कुमार श्रीवास्तव, नवी अहमद, रमेश प्रसाद मिश्रा, विमल कुमार, रामाशंकर कुंवर तथा डा. रामएकबाल ठाकुर को कार्यकारिणी के लिए चुना गया।

Ads:






Ads Enquiry