घर से एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए निकले सगे भाइयों की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर घायल भाइयों के बयान पर पूर्व सरपंच सहित चार लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के चांडी दुर्ग गांव के अच्छेलाल महतो अपने छोटे भाई प्रदीप महतो के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए पड़ोसी गांव सुजानपुर गये थे। बताया जाता है कि सुजानपुर में ही पूर्व सरपंच ओमप्रकाश राय सहित कुछ लोग दोनों भाइयों से उलझ गये तथा उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में अच्छेलाल महतो ने आरोप लगाया है कि पूर्व सरपंच ने उन्हें मुखिया का चुनाव नहीं लड़ने की भी धमकी दी। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में ओमप्रकाश राय के अलावा मुनचुन राय, अनिकेत राय तथा प्रदीप राय को नामजद किया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।