कटेया नगर के वार्ड संख्या पांच निवासी बबलू आलम के घर से नकदी सहित करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गयी। घटना को लेकर गृह स्वामी के बयान पर थाने में दो अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
जानकारी के अनुसार कटेया नगर के वार्ड संख्या पांच भलुही दयाराम पथ निवासी बबलू आलम के परिवार के लोग घर में ही मौजूद थे। इसी बीच घर के पिछले हिस्से से दो युवक उनके घर में प्रवेश कर गये तथा कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे गये नकदी के अलावा करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर भाग निकले। घटना को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उधर जादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव स्थित नीरज कुमार सिंह के दरवाजे पर लगे मोटर की चोरी कर ली गयी। घटना को लेकर नीरज कुमार सिंह के बयान पर इसी गांव के प्रिंस कुमार एवं बंधु कुमार के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।