रोजगार के लिए भटक रहे युवकों के लिए शनिवार को शहर के एमएम उर्दू उच्च विद्यालय के परिसर में लगा नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला रोजगार की सौगात बन कर आया। इस मेला में करीब दो हजार युवकों ने विभिन्न कंपनी में नौकरी के लिए अपना अपना बायोडाटा दिया। जिसमें से नियुक्ति के लिए 1003 बायोडाटा चयनित कर लिया गया।
जिला नियोजन कार्यालय के तत्वाधान में एमएम उर्दू उच्च विद्यालय के परिसर में लगे नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शक मेला में सुबह से ही युवकों की भीड़ लगी रही। युवक इस मेला में आये बीस कंपनियों के स्टाल पर अपना अपना बायोडाटा देते रहे। जिला नियोजन पदाधिकारी भरतजी राम ने बताया कि इस मेला में नौकरी के लिए 1974 युवकों ने विभिन्न कंपनी में आवेदन दिया था। जिसमें से नियुक्ति के लिए 1003 बायोडाटा चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि चयनित युवकों का जिला मुख्यालय में ही साक्षात्कार लिया जाने की अपील कंपनियों से की गयी है। साक्षात्कार के बाद चयनित युवाओं को इन कंपनियों में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इससे पूर्व मेला का जिला नियोजन पदाधिकारी भरतजी राम तथा प्राचार्य मोहम्मद नेयाज अहमद ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। मेला में नियोजन कार्यालय के चितरंजन चौबे, रामायण शर्मा, इकरामूल, जयप्रकाश, चंदन, अरविंद आदि भी मौजूद रहे।