मारपीट में दो लोग घायल

थाना क्षेत्र के छोटका साखे गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया। हालांकि बाद में स्थानीय मुखिया लक्ष्मण यादव तथा पैक्स अध्यक्ष राजू यादव की पहल पर दोनों पक्ष के बीच पंचायती कराकर विवाद को सुलझा लिया गया। बताया जाता है कि छोटका साखे निवासी हरकेश कुमार तथा फूल मोहम्मद अंसारी के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर हरकेश कुमार तथा फूल मोहम्मद आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में दोनों लोग घायल हो गए।

Ads:






Ads Enquiry