बदमाशों ने माले नेता को गोली मारी

कुचायकोट थाना क्षेत्र के त्यागी आश्रम के समीप बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की शाम भाकपा माले के नेता सुजीत शर्मा उर्फ मुन्ना को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के निवासी तथा भाकपा माले के नेता सुजीत शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा रविवार की शाम साढ़े छह बजे सासामुसा बाजार स्थित अपनी मोटर पा‌र्ट्स की दुकान को बंद कर वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में त्यागी आश्रम के समीप बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे तथा उनपर गोली चला दी। गोली लगने के बाद सुजीत शर्मा जमीन पर गिर गये। इसी बीच दोनों अपराधी अपनी बाइक लेकर भाग निकले। आसपास के लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। ज्ञातव्य है कि घायल सुजीत शर्मा एपवा की जिला अध्यक्ष रह चुकी रीना शर्मा के देवर तथा माले ने नेता योगेन्द्र शर्मा के छोटे भाई हैं।

Ads:






Ads Enquiry