सदर अस्पताल के जिस भवन में मरीज इलाज कराने को जाते हैं, अब उसी की चौखट पर सुअर दस्तक दे रहे हैं। इस अस्पताल में बेरोकटोक घूम रहे सुअर से मरीज तो परेशान ही है। इसके साथ ही इस अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। वैसे सदर अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाये जाने की कवायद के साथ-साथ इसकी व्यवस्था चरमराने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। यहां की दशा सुधर सके, इसको लेकर जिलाधिकारी तक खुद पहल कर चुके हैं। कई बार अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया और कइयों पर प्रशासन की गाज भी गिरी। तब व्यवस्था में सुधर भी देखने को मिला। यहां आने वाले मरीजों में यह उम्मीद जगने लगी कि शायद अब यहां की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त मिलेगी। लेकिन मरीजों की यह उम्मीद अब तक पूरी नहीं हो सकी है। फिलहाल तो अस्पताल के चौखट तक घूमते सुअर यह एहसास करा रहे हैं कि प्रशासन की सक्रियता के समय सुधरी व्यवस्था फिर वापस वहीं पहुंच गयी है, जहां से सुधार की कोशिश शुरू हुई थी।